
रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दस दिन पहले अहमदाबाद नौकरी के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को ताखा लाया गया। परिजनों ने पत्नी के इशारे पर युवक के साथ रह रहे पड़ोसी गांव के हत्या करने का शक जताते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से शव हटवाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।
वहीं, पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर अहमदाबाद पुलिस को जानकारी दे दी है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुतियानी मोड निवासी हाकिम सिंह (38) दस आठ अगस्त को अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के लिए गया था। वह वहां किराए का कमरा लेकर रहने लगा। हाकिम के पिता के अनुसार, 10 अगस्त को पड़ोसी गांव का एक युवक भी अहमदाबाद गया था।
वह उनके बेटे की ही कमरे में रह रहा था। सोमवार सुबह कमरे में साथ रह रहे युवक ने ही पत्नी को फोन करके हाकिम की मौत की सूचना दी। सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने सूचनापर शव का पोस्टमार्टम करवाकर गांव भेजा। मंगलवार दोपहर करीब तीन बज शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शक होने पर परिजनों ने मृतक की पत्नी का फोन चेक किया तो उसमें एक ऑडियो मिला। इसमें एक महिला और युवक बात कर रहे हैं।