
बेलघाट दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, पिपराइच और सहजनवां शिव मंदिर को होगा जीर्णोद्धार
विस्तार
गोरखपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तीन प्राचीन मंदिरों की सूरत बदलने वाली है। यहां आने वाले पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था सहित अन्य कई तरह सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटन विभाग ने करीब 3.27 करोड़ रुपये से बेलघाट के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, सहजनवां के शाहपुर में स्थित बाबा भुलेश्वरनाथ प्राचीन शिव मंदिर और पिपराइच के लखसरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार और पर्यटक सुविधाओं से संबंधित काम कराएगा। इसके लिए शासन से बजट भी जारी हो गया है।
गोरखपुर जिले के खजनी विकास खंड के ग्राम बेलघाट में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में लगभग एक करोड़ रुपये से सभागार भवन का निर्माण, यात्री शेड, डोरमेट्री हॉल, पंडाल निर्माण, शौचालय, इंटरलॉकिंग, सोलर लाइट संबंधी कार्य कराए जाएंगे।
सहजनवां क्षेत्र के शाहपुर में स्थित प्राचीन भुलेश्वरनाथ शिव मंदिर में 1.26 करोड़ रुपये से गेस्ट हाउस, शौचालय, डोरमेट्री, किचेन, रिटेनिंग वॉल, बेंच, लैंडस्केपिंग, स्ट्रीट लाइट आदि के काम होंगे। इसी तरह पिपराइच के लखसरा में स्थित शिव मंदिर 1.1 करोड़ रुपये से जन सुविधा, गेस्ट हाउस, शौचालय, डोरमेट्री, किचेन, रिटेनिंग वॉल, बेंच, लैंडस्केपिंग, स्ट्रीट लाइट आदि कराए जाएंगे। तीनों कार्यों के लिए 1.5 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।
