ललितपुर। इंटैक ललितपुर चैप्टर के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता को लेकर आयोजित संगोष्ठी में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि जनपद में मौजूद पर्यटन की संभावनाओं को निखारने के लिए सरकार ने 20 करोड़ की बड़ी धनराशि स्वीकृत की है। जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन विकास को गति मिल सके।

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि पौधे इस धरा के आभूषण हैं। कोरोना काल में हम सभी ने देखा कि प्रकृति का संरक्षण कितना आवश्यक है। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने कहा कि विरासत गर्व का विषय है। इंटैक संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना काल की त्रासदी देखी है। ऐसे में हमने संकल्प लिया कि जल्द ही हम बड़े स्तर पर एक पौधरोपण कार्यक्रम जनपद के लोगों को साथ लेकर करेंगे।

इस मौके पर प्रदीप कुमार जैन, सौरभ यादव, नरेश पंथ, अजय श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रामेश्वर प्रसाद सोनी, विवेक, डॉ. सुनील खजुरिया, कुंजबिहारी शर्मा, सुनील शर्मा, मनोज पुरोहित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंटैक सह संयोजक रजनीश चड्ढा, ओमप्रकाश तिवारी, प्रमोद जैन मुडरा, राजीव सुड़ेले, रामबिहारी तिवारी, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *