
लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित श्री परशुराम जी मंदिर परिसर बाबा गोमती दास स्थल पर आयोजित श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ से पूर्व पहलगाम में क्रूर आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी गईं व 101 दीपक जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर आतंकवादियों को निस्तनाबूत करने की मांग करते कथा व्यास डॉ योगेश व्यास व भक्त गढ़।