सैफई (इटावा)। इंडिया के घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार का दावा किया। कहा कि इस साल के आखिरी में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। इसमें नवगठित इंडिया गठबंधन को रिकार्ड मतों से जीत हासिल होगी।

प्रो. राम गोपाल सैफई के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 68वीं जनपद स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकार वार्ता में कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। आईएएस, आईपीएस को लोग इतना नहीं जानते हैं, जबकि खिलाड़ियों का नाम पूरी दुनिया में होता है। कहा कि बनारस में तो डमरू की तर्ज पर स्टेडियम तैयार कराया जा रहा है और सैफई में बने स्टेडियम की अनदेखी हो रही है। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में तो प्रधानाचार्य भी नियुक्त नहीं है। वर्षों से एसडीएम के पास चार्ज है जो खेलों के बारे में कुछ नहीं जानते। सरकार की ओर से अनदेखी यह छोटे मन की मानसिकता है। लखनऊ में बैठे जिम्मेदारों का दिमागी स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर कहा कि गांव में कहावत है पड़ोसी से सेर भर सोने के लिए भी मत बिगाड़िए, लेकिन पाकिस्तान से लगातार संबंध ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान में भी हिंदुस्तान को गाली देकर सत्ता में आ जाते हैं और यहां तो यह हाल है कि चीन से कुछ नहीं कहेंगे पर पाकिस्तान की बात करेंगे। लोगों में हिंदू, मुस्लिम करने के लिए पाकिस्तान की चर्चा करते हैं।

महिला आरक्षण बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के संसदीय चुनाव के लिए जल्दबाजी में किया है। 1984 में यह संविधान में लिखा गया था कि 2026 तक कोई भी संशोधन नहीं किया जा सकता है। पुरुषों की सीटें काटकर अभी एससी महिलाओं का आरक्षण किया है। इसे अब कोई स्वीकार नहीं करेगा। सैफई में अधूरे पड़े सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इसलिए इस अस्पताल के निर्माण में अनदेखी कर रही है कि यह नेताजी और अखिलेश यादव के गांव में बना है। सैफई में बना अस्पताल पूरे देश और प्रदेश के मरीजों का इलाज कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *