-डिप्टी सीएम ने झांसी व कानपुर के बीजेपी पार्षदाें के प्रशिक्षण वर्ग में पढ़ाया सियासत का पाठ
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी व कानपुर के बीजेपी पार्षदाें के प्रशिक्षण वर्ग में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सियासत का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि पार्षद चाह लें तो अपने वार्ड का एक-एक वोट भाजपा को दिला सकते हैं। बोले कि लोकसभा चुनाव आने वाला है। पूरी जी जान से जुट जाएं। यूपी की सभी 80 सीट जीतनी हैं।
सुदर्शन गार्डन में प्रशिक्षण वर्ग में डिप्टी सीएम बोले कि पार्षदों का भी सीधा जुड़ाव जनता से होता है। हर व्यक्ति को साफ गलियां, स्वच्छ पेयजल और बच्चों के खेलने के लिए मैदान चाहिए होता है। पार्षद को पता होता है कि कौन सा व्यक्ति पार्टी को वोट देता है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि पार्षद ऐसे लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करें, जो सिर्फ जनसंपर्क न होने की वजह से छूटे हुए हैं।
केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ वार्ड के जरूरतमंद लोगों को दिलाएं। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्षद सबसे उपयुक्त हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि कई पार्षद आगे चलकर बड़े नेता बने। इस बैठक में बैठा कोई पार्षद भी आगे चलकर सांसद, विधायक या फिर मंत्री बन सकता है।
कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, शिव भूषण सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, अखिलेश वाजपेयी, अमित साहू, रामतीर्थ सिंघल, बालमुकुंद अग्रवाल, राजू राजगढ़, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नंदकिशोर भीलवारे, अंकुर दिक्षित, प्रियांशु दे मौजूद रहे।
इसके अलावा सौरव मिश्रा, नीता अवस्थी, विकास कुशवाहा, कुबेर मिश्रा, सुमन पुरोहित, सुशीला गोकुल दुबे, विष्णु यादव, राजेश्वरी तिवारी, आशीष तिवारी, मुकेश सोनी, नीता विकास यादव, प्रियंका साहू, रितिका तिवारी मौजूद रहे।
लाभार्थियों के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर डालें
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, हर घर नल, हर घर जलन, उज्ज्वला गैस, पीएम स्वनिधि समेत कई योजनाओं के लाभार्थी वार्ड में होते हैं। ऐसे में पार्षद अपने वार्ड के लाभार्थियों से मिलकर उनके साथ सेल्फी लें और उसे सोशल मीडिया पर डालें।
हर गरीब को देंगे आयुष्मान कार्ड, ढाई करोड़ लाभार्थी बढ़ेंगे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सात करोड़ लोगों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने हैं। अभी साढ़े चार करोड़ कार्ड बन चुके हैं। अब ढाई करोड़ लाभार्थी इस योजना से और जुड़ेंगे। 30 सितंबर तक ये कार्ड बन जाएंगे। हर गरीब को आयुष्मान कार्ड देंगे। ताकि, वो अपना और परिवार का सालाना पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकें।