Father himself reached police station after killing his son

मृतक का फाइल फोटो और उसकी पत्नी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शहर के थाना मथुरा गेट इलाके में एक पिता ने अपने ही पुत्र की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पिता खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मामला जायदाद के विवाद का है। 

यहां का है मामला

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे सूचना मिली कि गुलाल कुंड निवासी लालाराम ने अपने पुत्र विपिन शर्मा (35) की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौके का निरीक्षण कर रही थी, उधर आरोपी पिता खुद ही थाने पहुंच गया। मृतक की पत्नी ममता ने थाना मथुरा गेट में ससुर, दो देवर और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।

ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर दुल्हन का उठाया घूंघट, चेहरा देख उड़े दूल्हे के होश; हकीकत जान शर्म से पानी-पानी हुआ परिवार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *