घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद किए गए हैं । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि २१ फरवरी को थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार ०२ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में पिमौड़ा नहर पटरी से आने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पिमौड़ा नहर पटरी पर सघनतापूर्वक चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात पिमौड़ा की तरफ से ०१ मोटरसाइकिल पर सवार ०२ व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो अचानक से पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे । मोटरसाइकिल को मोड़ते समय पीछे बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया तथा चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया । मोटरसाइकिल से नीचे गिरा बदमाश उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा ।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने के लिए कहा गया परन्तु बदमाश पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता रहा । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त बदमाश घायल हो गया । फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद उर्फ सफेदा पुत्र मुण्डा निवासी दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर । जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सत्यवीर सिंह, है०का० अमित कुमार, अमित तेवतिया एसओजी टीम, है०का० विक्रान्त एसओजी टीम, का० अनुज कुमार, रोहित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
