– पहली पाली में 6935, दूसरी में 6991 रहे अनुपस्थित
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी में रविवार को 37 केंद्रों पर हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 13926 परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया। पहली पाली में 6935 और दूसरी में 6991 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई पीईटी की पहली पाली की परीक्षा में 16608 परीक्षार्थियों में से 9673 उपस्थित रहे। जबकि, 6935 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 16608 परीक्षार्थियों में से 9617 उपस्थित और 6991 अनुपस्थित रहे। डीएम अविनाश कुमार और एसएसपी राजेश एस ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर मेन गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट निरीक्षण करते रहे। एडीएम प्रशासन एके सिंह ने बताया कि सभी 37 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
सामान्य ज्ञान और गणित में उलझे परीक्षार्थी
रविवार को हुई पीईटी में आए प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्नों में परीक्षार्थी उलझे रहे। पहली पाली में आए प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, गणित और इतिहास के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब परेशान किया। इतिहास के सवाल सबसे ज्यादा कठिन रहे। वहीं दूसरी पाली में ग्राफ और अंग्रेजी के सवालों में परीक्षार्थी उलझे रहे। परीक्षार्थियों का कहना था कि आयोग ने इस बार सवालों का स्तर कठिन रखा था। वहीं माइनस मार्किंग होने से परीक्षार्थियों ने तमाम सवाल छोड़ दिए।