मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 2 लाख 9 हजार 421 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की 2094 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम ने इसे गरीब, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात कर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी लाभार्थी के साथ कोई गड़बड़ी न हो। निर्माण सामग्री समय पर और उचित दर पर मिले तथा किस्तें समयबद्ध जारी हों।
सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक क्रांति लेकर आया है। लोग अब स्वच्छता से रहने लगे हैं। सरकार ने माफिया को दूर किया और आपने गंदगी को। इससे प्रदेश आगे बढ़ गया। आज 2,094 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। प्रथम किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख रुपये मिलेंगे। 75 प्रतिशत निर्माण पूरा होने पर दूसरी किस्त एक लाख रुपये और अंतिम किस्त 50 हजार रुपये की दी जाएगी। इस तरह प्रत्येक परिवार को कुल ढाई लाख रुपये की सहायता मिलेगी। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया।
ये भी पढ़ें – अभी कुछ नाम भी हो सकते हैं सूची से बाहर, खारिज हो सकते हैं बिना फोटो-नंबर वाले फॉर्म; जानिए डिटेल
ये भी पढ़ें – कल से लखनऊ में जुटेंगे देश भर की विधानसभाओं के अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष रहेंगे मुख्य अतिथि; बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा, मंत्री राकेश कुमार राठौर, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, संजय सेठ, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे।
