पिछले रबी सीजन के दाैरान अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए झांसी के किसान दफ्तरों के चक्कर काटते रहे लेकिन हैरानी की बात यह है कि बगैर छानबीन के ही झांसी के फसल नुकसान का पैसा जालौन और हरदोई में बांट दिया गया। गैर ऋणी किसानों की आड़ में इन दोनों जिलों के लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जालसाजों ने यह फर्जीवाड़ा किया। अब तक की छानबीन में 4130 पॉलिसी में गड़बड़ी उजागर हुई है और करीब आठ करोड़ रुपये के घपले की आशंका है। जिन बैंक खातों में यह रकम भेजी गई, उन्हें अब खंगाला जा रहा है।

रबी सीजन (2024) में झांसी जिले के लिए मटर, मसूर, जौ, गेहूं, चना और सरसों की फसल अधिसूचित हुई थी। किसान क्रेडिट कार्डधारक ऋणी किसानों की किस्तें बैंक से भरी गईं। इस वजह से उनमें गड़बड़ी नहीं हो सकी जबकि गैर ऋणी किसानों को जनसुविधा केंद्र से किस्त भरने की सुविधा दी गई। जालसाजों ने इस सुविधा का जमकर दुरुपयोग किया। उन्होंने संचालकों से साठगांठ करके फर्जी खतौनी एवं खसरा का इस्तेमाल कर मनमाने तरीके से क्लेम भरे।

पीएम फसल बीमा पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, रबी सीजन में गैर ऋणी किसानों के नाम पर कुल 13,577 बीमा क्लेम किए गए। सबसे अधिक क्लेम बबीना के गगौनी, डगरवाहा, बाजना जैसे गांव से दाखिल हुए। चिरगांव एवं मोंठ ब्लॉक से भी बड़ी संख्या में गैर ऋणी किसानों के नाम पर बीमा क्लेम किए। सिर्फ बाजना गांव से 444 बीमा क्लेम हुए। फसल नुकसान की भरपाई में इन गैर ऋणी किसानों के खाते में 80 फीसदी से अधिक रकम भेजी गई।

छह कमेटियां कर रही जांच

विभागीय और प्रशासनिक जांच में यह बात सामने आई कि जो बैंक खाते लगाए गए उनमें से तमाम जालौन एवं हरदोई जिले के थे। यह बैंक खाते आर्यवर्त जैसे सहकारी बैंकों में खोले गए थे। बाहरी जनपदों के बैंक खाते होने के बावजूद बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग ने बगैर छानबीन किए झांसी में खराब हुई फसल का मुआवजा जालौन एवं हरदोई के बैंक खातों में भेज दिया। उपनिदेशक कृषि महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही सभी तथ्य सामने आ सकेंगे। सभी बिंदुओं पर छह कमेटियां जांच कर रही हैं।

ब्लॉक कुल गांव गैर ऋणी किसान के क्लेम की संख्या

बबीना ब्लॉक के 55 गांव में 7043 पॉलिसी

बड़ागांव ब्लॉक के 47 गांव में 78 पॉलिसी

बामौर ब्लॉक के 66 गांव में 937 पॉलिसी

बंगरा ब्लॉक के 59 गांव में 835 पॉलिसी

चिरगांव ब्लॉक के 63 गांव में 1493 पॉलिसी

गुरसराय ब्लॉक के 72 गांव में 746 पॉलिसी

मऊरानीपुर ब्लॉक के 66 गांव में 1134 पॉलिसी

मोंठ ब्लॉक के 67 गांव में 1311  पॉलिसी

इस रबी सीजन में भी सेंध लगाने की फिराक में थे जालसाज

पिछले रबी सीजन में करोड़ों रुपये डकार चुके जालसाज इस सीजन में भी फर्जीवाड़े की फिराक में हैं। उनकी ओर से इस दफा भी बबीना, डगरवाहा, बाजना समेत कई इलाकों में फर्जी खतौनी लगाकर किस्त जमा कराए गए लेकिन बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग ने सभी संदिग्ध पाॅलिसी निरस्त कर दीं। कृषि अधिकारियों का कहना है कि गड़बड़ी की आशंका में अब तक नौ हजार से अधिक पॉलिसी निरस्त की जा चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें