
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अंबेडकरनगर में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अकबरपुर के पंडा टोला शिवाला से सफाई अभियान के साथ की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री समेत तमाम अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने झाड़ू लगाकर कूड़ा उठवाया। लोगों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, ईओ बीना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।