कोंच। डॉक्टरों की संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार रात आशीर्वाद होटल में हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने बतौर मुख्य अतिथि सभी पदाधिकारियों को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सेवाभाव अपनाकर पीड़ित मानवता की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, डॉ. हरिमोहन गुप्त, डॉ. आरबी जैन, चिकित्सा अधीक्षक कालपी डॉ. दिनेश वरदिया, डॉ. आरके निरंजन झांसी, डॉ. अभिलाषा सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल शीलू पड़री आदि की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह में नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक सोनी, मंत्री डॉ. संजीव निरंजन, सहमंत्री डॉ. उपेंद्र निरंजन, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रदीप अग्रवाल, ऑडीटर डॉ. अनिल झा, मीडिया प्रभारी डॉ. विकास सिंह राठौर व डॉ. केशव निरंजन को विधायक ने पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई।
इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. ब्रज मोहन राठौर, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. रवींद्र अग्रवाल, डॉ. अनुज पटेल, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. विनोद कुमारी गुप्ता, डॉ. प्रह्लाद सिंह, डॉ. हर्षवर्धन गुप्ता, डॉ. अशोक सोहाने, डॉ. निर्भय सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।