नए साल से पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को अपनी ओर खींच रही है। जंगल, झील, वाघों की मौजूदगी और शांत वातावरण से अभिभूत पर्यटकों ने चूका बीच की सभी हटें जनवरी के पहले सप्ताह तक फुल बुक कर दी हैं। नए साल के जश्न को लेकर पीटीआर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Trending Videos

नए साल के स्वागत से पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच सैलानियों से गुलजार हो गया है। टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के कोर एरिया में शारदा डैम से सटा चूका बीच इन दिनों देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां की हसीन वादियां, शांत झील, घना जंगल और वाघों की मौजूदगी सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं। तराई की सुंदरता और जंगल सफारी का रोमांच सैलानियों को खूब भा रहा है। 

यह भी पढ़ें- UP: दिलनवाज ने ब्रेनवॉश कर फंसाया, कमरे में बंधक बनाकर…; पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

नए साल को लेकर जनवरी माह के पहले सप्ताह तक चूका बीच की सभी हटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। बढ़ती वीआईपी आवाजाही को देखते हुए पीटीआर प्रशासन ने चूका बीच की अरण्य कुटी हट को विशेष रूप से खाली रखा है। टाइगर रिजर्व के गेस्ट हाउसों को भी वीआईपी आगमन के मद्देनजर सुव्यवस्थित किया जा रहा है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि सैलानी नए साल की शुरुआत प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच के साथ कर सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *