Dead bodies of two friends found drowned in kharja canal in Pilibhit

प्रसनजीत और शिवा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पीलीभीत में शारदा सागर डैम से निकलने वाली खारजा नहर में डूबे दो दोस्तों के शव करीब 20 घंटे बाद सोमवार को खोज लिए गए। शवों को देख मृतकों के परिजन बदहवास हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।     

माधोटांडा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी प्रसनजीत और शिवा अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे खारजा नहर में नहाने पहुंचे थे। गहरे पानी में जाने से दोनों दोस्त डूब गए। जानकारी होने के बाद देर शाम तक एसएसबी, पीएसी के अलावा गोताखोर शवों की तलाश में जुटे रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। 

ये भी पढ़ें- चरित्र पर शक: 10 साल की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, पूजा ने परिवार ठुकराकर की थी शादी, पति बोला- वो बेवफा थी…

सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में दोबारा रेस्क्यू शुरू किया। सुबह साढ़े नौ बजे दोनों केशव पुल से 500 मीटर के दायरे में खोज लिए गए। दोनों दोस्तों के शवों को देख परिजन समेत ग्रामीणों में चीत्कार मच गई। एसओ अचल कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *