आगरा के गांव करहरा में सेवानिवृत्त फाैजी बलवीर सिंह की हत्या के खुलासे के लिए किरावली पुलिस बेरहम बन गई। किसान को थाने बुलाकर उल्टा लटका दिया और तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। पुलिस की पिटाई से किसान के दोनों पैर टूट गए। घटना की जानकारी मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पुलिस आयुक्त से बात की। इसके बाद डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूछताछ के बाद किरावली थाना प्रभारी नीरज सिंह, दरोगा धर्मवीर और सिपाही रवि मलिक को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं एसीपी अछनेरा रामप्रवेश गुप्ता को हटा दिया गया।
