
लखनऊ के बंगला बाजार चौराहे पर परिवहन निगम की ओर से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में वाहन चालक भागते रहे। डिप्टी जेलर से लेकर अलग-अलग जगह काम करने की धमकी देकर दस्ते को धमकाते रहे। इस दौरान परिवहन पुलिस ने एक युवक प्रशांत का 21 हजार का चालान काटा जिसके बाद वो अपनी बहन प्रतिभा सिंह सेंगर जो कि लखीमपुर में जेलर है का नाम लेकर धमकी देता रहा और बात कराने की कोशिश करता रहा। इसके बाद गाड़ी को सीज कर दिया गया।
