हरदुआगंज थाना क्षेत्र की बुढ़ासी पुलिस बूथ से सौ मीटर की दूरी पर स्थित अंग्रेजी व बीयर के कंपोजिट शराब ठेके से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 34500 रुपए लूट लिए। सरेशाम तमंचे और चाकू के बल पर हुई लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी व एसपी देहात ने सेल्समैन से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली है।
अलीगढ़ की चित्रांजलि कॉलोनी निवासी विशांत चौधरी ने बताया कि बुढ़ासी में साधू आश्रम रोड पर बीयर व अंग्रेजी शराब का ठेका है जिसकी अनुज्ञापी परिवार की सुमित्रा देवी और संचालक वह स्वयं हैं। बताया कि 25 जनवरी शाम सवा छह बजे करीब ठेके पर सेल्समैन योगेश यादव व हरिनाम मौजूद थे। जैसे ही योगेश यादव लघुशंका करने निकले तभी तीन लड़के दरवाजा खुला देख अंदर घुस गए और तमंचा व चाकू दिखाकर रुपए छीनने लगे, इसी दौरान योगेश वापस आ गया तो हाथापाई भी हुई, लेकिन चाकू और तमंचा तानने पर वह डर गए, गल्ले में रखे 34500 रुपए लेकर तीनों बदमाश कुछ दूर पैदल जाने के बाद बाइक से पनेठी की ओर फरार हो गए।
सूचना पाकर सीओ राजीव द्विवेदी और थानाध्यक्ष कुलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद एसएसपी नीरज जादौन, एसपी देहात अमृत जैन भी मौके पर पहुंचे और सेल्समैन से पूछताछ के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि ठेके पर लगी सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है, घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
