यूपी के रायबरेली में रविवार सुबह लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। यहां तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गया। इससे वहां से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग रुक गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।  

घटना भदोखर थाना क्षेत्र के भांव गांव के पास स्थित ओवरब्रिज पर हुई। बताया गया कि टैंकर ऊंचाहार से रायबरेली की तरफ जा रहा था। इसे कुंदनगंज स्थित सीमेंट फैक्टरी पहुंचना था। इसमें सीमेंट की राख भरी थी। लेकिन, रास्ते में हादसा हो गया। 

हिल गई थी गरीब रथ एक्सप्रेस

बताते चलें कि अभी चार दिन पहले ही यानी 26 नवंबर को बाराबंकी में रेलवे ओवरब्रिज पर भीषण घटना घटी। यहां मोरंग लदा एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इससे सात घंटे रेलवे यातायात बाधित रहा। इसी समय बगल के ट्रैक से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस पूरी तरह हिल गई थी। उसमें करीब 1600 यात्री सवार थे, जो रातभर बेहाल रहे।

उठ रहे ये सवाल?

अब रायबरेली में पुल की रेलिंग तोड़कर टैंकर के लटकने की खबर सामने आई है। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन, चार दिन में ओवरब्रिज पर हुई इन दो घटनाओं ने कई तरह के सवाल पैदा कर दिए हैं। पहला और मुख्य सवाल तो यही है कि क्या सड़क की अपेक्षा ओवरब्रिज संकरे बनाए जा रहे हैं ? क्या पुलों पर सुरक्षा की दृष्टि से बहुत काम नहीं किया जा रहा है? सिर्फ खानापूर्ति करके बजट का बंटाधार किया जा रहा है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें