Lucknow News: Former Governor Aziz Qureshi came in headlines again after making statements

पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी

विस्तार


उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी एक बार फिर बयानबाजी को लेकर चर्चा में हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस नेताओं का गंगा- नर्मदा की जय बोलना शर्मनाक है। हालांकि अपने इस बयान पर वह देर शाम पलटते नजर आए।

प्रदेश के राज्यपाल के रूप में 23 जून से 22 जुलाई 2014 तक कार्यरत रहे डा. अजीज कुरैशी का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश में भी चर्चाएं शुरू हो गईं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी मंगलवार को सामने आए वीडियो में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही कांग्रेस की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 20 अगस्त का है। वह कहते हैं कि कांग्रेस नेता जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं, ये डूब मरने वाली बात है। वह यह भी कहते हैं कि नेहरू के वारिस, कांग्रेस के लोग धार्मिक यात्राएं निकालते हैं। वे कहते हैं कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। पीसीसी दफ्तर में मूर्तियां रखी जाती है। इसे देश का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा। 

उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस से निकालना हो तो निकाल देना। मुसलमान किसी भी पार्टी का गुलाम नहीं है। उसे नौकरी नहीं मिलती, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं तो फिर मुसलमान आपको वोट क्यों दे। 22 करोड़ मुसलमान में से अगर एक दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं है। इस बयान के बाद प्रदेश के कांग्रेस नेता कुछ भी बोलने से बचते रहे, जबकि विभिन्न दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर आलोचना की। देर शाम अमर उजाला से बातचीत में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि उन्होंने देश के राजनीतिक हालात के मद्देनजर बोला था। विपक्ष की एकजुटता की बात की थी। उनके बयान को दूसरे संदर्भ में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं और रहूंगा। यह अलग बात है कि सपा से हमारे घरेलू रिश्ते हैं।

मुसलमान आपका गुलाम नहीं

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है, जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दें आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।

बंटाधार व करप्श्नाथ सुन लें : भाजपा

पूर्व राज्यपाल के वीडियो पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कुरैशी का वीडियो शेयर कर लिखा कि यह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व राज्यपाल कुरैशी साहब हैं। इसलिए कांग्रेस के लोगों को हम चुनावी हिंदू कहते हैं। बंटाधार और करप्शन नाथ यदि कहीं हो तो सुन लें।

पहले भी कर चुके हैं बयानबाजी

– सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान के जेल में बंद होने पर वह उनके आवास पर गए। वहां मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को नादिर शाह और महमूद गजनवी से भी क्रूर बताया। कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से मोदी, अमित शाह और योगी की सरकार को गहरे गड्ढे में दफन करना चाहिए।

– जब वह प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल थे तो लखनऊ के मोहनलालगंज में एक महिला के साथ दरिंदगी हुई थी। इस पर उन्होंने क हा था कि भगवान भी यूपी में हो रही रेप की घटनाएं रोक नहीं सकते।

– राष्ट्रध्वज फहराने की अपील करने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा था कि असली मुसलमान सिर्फ खुदा के अलावा दूसरी जगह सिर नहीं झुकाता।

– महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान अजीज कुरैशी ने कगा कि भाजपा और आरएसएस को हराने के लिए अगर शैतान से भी हाथ मिलाना पड़े तो मिला लेना चाहिए।

– यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व राज्यपाल ने जिन्ना को सबसे बड़ा देशभक्त बताया। कहा कि जिन्ना का नाम लेना कोई अपराध नहीं है और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की बड़ी तस्वीर लगनी चाहिए।

– द कश्मीर फाइल्स फिल्म आने के बाद कहा कि यह फिल्म मुसलमानों का कत्लेआम कराने की साजिश है क्योंकि वहां पर 50 हजार मुसलमान मारे गए, आतंकियों ने उन्हें मारा, लेकिन उन्हें फिल्म में नहीं दिखाया गया।

कौन हैं कुरैशी

बता दें अजीज कुरैशी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रहे हैं। उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था। 1973 में वे मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *