
लखनऊ में जगह जगह हो रहे निर्माण और पेड़ों की कटान के कारण एयर क्वालिटी खराब हो चुकी है। कुछ जगह पर तो हाल ये है कि आदमी आंख खोल कर चल भी नहीं सकता।
इस तस्वीर को देखिए जो विभूति खंड रोडवेज बस डिपो के बाहर की है। यहां निर्माण के कारण पूरे इलाके में गर्दा इस तरह उड़ती है जैसे धूल भरी आंधी आई हो। कोई भी यहां से आंखें मले बगैर नही गुजर सकता। यहां मौजूद पेड़ पौधे भी गर्द गुबार से पीले पड़ चुके हैं।