घर-घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के नाम पर नगर पालिका परिषद हाथरस के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर 40.13 लाख रुपये डकार गए। गांव नगला भीम कलवारी में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डाली जानी थी, लेकिन यहां इस प्रोजेक्ट के तहत काम की शुरुआत तक नहीं की गई है। लोगों से इस योजना के बारे में बात की गई तो वे हैरान रह गए। उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कोई भी काम न होने की जानकारी दी।
पेजयल आपूर्ति के लिए गांव में पानी की कोई पाइपलाइन नहीं डाली गई है। न घरों में कनेक्शन किए गए हैं। लोग अपनी व्यवस्था से पीने योग्य पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। – विपिन गौतम निवासी नगला भीम कलवारी।
गांव के लोग सबमर्सिबल पंप से या बाहर से पानी मंगाकर पीने योग्य पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। यहां पाइपलाइन डालने या घरों में कनेक्शन देने का कोई काम नहीं हुआ है। – संजीव गोयल निवासी नगला भीम कलवारी।
क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के काम कराए गए हैं। नगला भीम कलवारी के मामले में संबंधित जेई से पत्रावली मंगाकर जांच की जाएगी। कोई कमी मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।-रोहित सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद हाथरस।
इस प्रकरण से संबंधित पत्रावलियों की जांच कराई जाएगी। मामला गंभीर है। अगर अनियमितता हुई है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।-अतुल वत्स, डीएम।
यह थी योजना
राज्य सेक्टर की पेजयल योजना के अंतर्गत राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण व शहरी इलाकों में घर-घर तक पेयजल पहुंचाती हैं। इसी योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हाथरस ने वर्ष 2022-23 में 12 परियोजनाएं तैयारी की थीं, जिसका बजट 3.94 करोड़ रुपये था। इन्हीं परियोजनाओं में से एक वार्ड-17 के नगला भीम कलवारी की थी। यहां पर पेयजल की पाइपलाइन बिछाकर घर-घर पानी के कनेक्शन पहुंचाने की कार्ययोजना बनी थी। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कराने के बाद 15 जुलाई 2023 को इसका टेंडर निकाला गया। कार्ययोजना का टेंडर 38.79 लाख रुपये का था, जो कि निचली दर के आधार पर 32.55 लाख रुपये में मैसर्स दुबे इंटरप्राइजेज को मिला था। 5 अगस्त 2023 को इसी फर्म को कार्य आदेश भी दे दिया गया था।
