Woman Court Marriage With Lover After four Days Of Marriage In Jhansi Lever Obscene Photo viral

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

झांसी के प्रेमनगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने पति को छोड़कर प्रेमी संग कोर्ट मैरिज कर ली। कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने उसकी अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर वायरल कर दीं। उसकी सहेलियों और रिश्तेदारों को भी तस्वीरें भेज दीं। 

प्रेमी की इस हरकत के बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमनगर के खेरा इलाका निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर 2021 को उसका विवाह समथर निवासी एक युवक से हुआ था। 

विवाह के चार दिन बाद ही वह अपने चिरगांव निवासी प्रेमी के साथ भाग गई। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों खेरा में किराये का मकान लेकर रहने लगे। पीड़िता के मुताबिक कुछ दिनों तक सब सही चलता रहा लेकिन, कुछ दिनों बाद प्रेमी से उसका विवाद शुरू हो गया। 

प्रेमी उसे बात-बात पर ताना देने लगा। विवाद बढ़ने के बाद कुछ दिन पहले उसने फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं। यह तस्वीरें उसने उसकी सहेलियों समेत परिजनों को भी भेज दीं। इंस्पेक्टर आनंद सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 समेत 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *