– प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

अमर उजाला ब्यूरो

दतिया। सोमवार को एयरपोर्ट का शिलान्यास करने दतिया पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास दतिया का हुआ है। यह मां पीतांबरा की कृपा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मेहनत से संभव हुआ है।

इस दौरान शिवराज ने दतिया के बसई में महाविद्यालय खोलने, नगर पंचायत बनाने के साथ ही ग्राम खिरिया फैजुल्ला का नाम खिरिया सरकार करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने के प्रस्ताव की घोषणा की। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहिना योजना के जरिये राशि देकर सरकार ने बहनों को उनका मान-सम्मान व हक देने का काम किया है। साथ ही कहा कि मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले बेटे-बेटियों की फीस अब मप्र सरकार भरेगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्रों में भी विमान सेवाएं देना प्रारंभ कर दिया गया है। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दतिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, इसके लिए हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

कार्यक्रम को सांसद संध्या राय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक मदन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरू दांगी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांति बृजेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष शांति प्रशांत ढेंगुला, कलेक्टर संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *