CM Yogi's election meeting in Lukarganj tomorrow, there will be impregnable security in the entire

योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लूकरगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम की चुनावी सभा माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर जहां गरीबों के लिए आवासीय योजना बन रही है, वहां से महज दो सौ मीटर की दूरी पर होगी। माफिया मुक्त प्रदेश का मुद्दा इसी धरती से उठने की वजह से सीएम की यह सभा अहम मानी जा रही है। इसे देखते हुए सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए जा रहे हैं।

सीएम योगी की लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में होने वाली सभा के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। यह सभा शहर पश्चिम और शहर उत्तरी विधानसभाओं के बार्डर पर होगी। यहीं से खुल्दाबाद, नुरूल्लाहरोड, अटाला, हिम्मतगंज, चकिया, कसारी-मसारी के रास्ते निकलते हैं। सभास्थल तय होने के साथ ही सुरक्षा का रोडमैप तैयार करने में अफसर जुट गए। पुलिस कमिश्रनर रमित शर्मा के अलावा डीएम संजय खत्री समेत कई आला अफसरों ने सभास्थल का मुआयना किया। जेसीबी से सभा स्थल की सफाई कराने के साथ ही मंच बनाने का भी काम शुरू करा दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *