Brother of SHUATS Vice Chancellor Vinod B Lal arrested, action taken in fatal attack case

पुलिस हिरासत में शुआट्स विनोद बी लाल।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नाेलॉजी एंड साइंसेस (शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल का भाई विनोद बी लाल रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शुआट्स में निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात यह आरोपी लखनऊ के मोहनलालगंज से पकड़ा गया। नैनी में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वह वांछित था। घूरपुर में दर्ज धर्मांतरण के मामले में भी वह नामजद है। नैनी थाने में देर रात तक उससे पूछताछ चलती रही। पुलिस का दावा है कि उसके कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी साल जून में नैनी में एक मुकदमा सिविल लाइंस निवासी सर्वेंद्र विक्रम सिंह की ओर से दर्ज कराया गया था। मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी सर्वेंद्र का आरोप था कि वह स्कूटी से रात 10 बजे नैनी जा रहा था। तभी पुराने यमुना पुल पर दो बाइक से आए चार लोगों ने तमंचा दिखाया। फिर धमकी दी कि आरबी लाल व विनोद बी लाल पर फतेहपुर में दर्ज कराया गया मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मार दिए जाओगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *