
ला मार्टिनियर रोड स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित प्री सुब्रतो रीजनल फुटबॉल चैंपियनशिप में अंडर 17 के लिए फाइनल में खेलते पीली जर्सी में ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ और सफेद जर्सी में बॉयज़ हाईस्कूल प्रयागराज के खिलाड़ी। इस दौरान मौजूद मुख्य अतिथि यूपी कॉर्डिनेटर डेविड सिरिल, प्रिंसिपल ला मार्टिनियर कॉलेज गैरी एवरेट, स्क्रेटरी एल्फ्रेड गोम्स।