रमपुरा लोहरई गांव के प्राथमिक स्कूल परिसर में किसान की हत्या करके शव को जलाने के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की थी। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, जबकि पति प्रेमी के साथ रहने नहीं दे रहा था। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं, प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार दिन में बसरेहर क्षेत्र के रमपुरा लौहरई के प्राथमिक स्कूल में चरण सिंह (52) का अधजला शव स्कूल में छात्रों को पड़ा दिखाई दिया था। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। चरण की बड़ी पुत्री खुशबू ने पिता के शव की शिनाख्त की थी।