जसवंतनगर। बेसिक स्कूलों की हालत सुधारने के लिए सरकार और बेसिक शिक्षा अधिकारी रात दिन किए हैं। बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर नगर के कम्पोजिट कन्या विद्यालय समेत इलाके के तीन विद्यालय बंद मिले। इस दौरान 31 शिक्षक/ शिक्षिकाएं व शिक्षा मित्र स्कूलों से गैर हाजिर मिले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने गैर हाजिर मिले सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

जसवंतनगर के खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से की गई चेकिंग के दौरान कम्पोजिट कन्या विद्यालय जसवंतनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय महामई व दोंदुआ के प्राथमिक विद्यालय बंद मिले। शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे। इनमें सत्य प्रकाश, उदय वीर सिंह महामई, रवि कुमार प्रेम नगर (सभी हेड मास्टर) सरामई सुरेंद्र बाबू महामई, अल्का यादव पाताझारी, रीना दोहरे फतेहपुरा (सभी सहायक अध्यापक), दाऊ दयाल वर्मा हेड मास्टर नगला नया, अनुपम चक, अखिलेश कुमारी कैलोखर, निशा महामई, विनीता झलोखर, सोनू यादव भावलपुर, संध्या गोयल पाताझारी (सभी शिक्षा मित्र) यासमीन फातिमा सिरसा, रियाजुद्दीन झलोखर, राजवीर सिंह महामई, नीति यादव नगला नया, अजय कुमार झलोखर,राघवेंद्र प्रताप सरामई, मीरा देवी चक (सभी सहायक अध्यापक), इस प्रकार तीन शिक्षा मित्र व 28 शिक्षक/ शिक्षिकाए अनुपस्थित मिले।

……………………………..

……………………….



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *