अलीगढ़ महानगर के महुआ खेड़ा क्षेत्र के देवी नगला में बुधवार शाम प्लाट के विवाद में पूर्व विधायक के भतीजे व पड़ोसी परिवार में हुए संघर्ष में दोनों पक्षों से चार आरोपी जेल भेजे गए हैं। जिनमें फायरिंग का मुख्य आरोपी पूर्व विधायक का भतीजा भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्रवाई उपद्रव करने पर खुद की ओर से दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्ज कर की है। साथ में फायरिंग के लिए प्रयोग की गई रिवाल्वर के लाइसेंस की रिपोर्ट भी भेज दी गई है।

ये घटना 19 नवंबर शाम करीब साढ़े चार बजे की है। यहां रोहन सिंह यादव व उनके पड़ोसी पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के भतीजे मोहकम सिंह के परिवारों में प्लाट से जुड़े विवाद में झगड़ा हुआ था। दोनों ओर से पथराव के साथ-साथ लाठी डंडे भी चले थे। वहीं मोहकम द्वारा रिवाल्वर से फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। 

हालांकि प्रकरण में रोहन सिंह पक्ष की ओर से पहली तहरीर दी गई थी। मगर पुलिस ने उपद्रव करने में हमला, बवाल, मारपीट आदि धाराओं में अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें मोहकम पक्ष से सात व रोहन पक्ष से चार नामजद किए गए हैं। इन्हीं में से चार आरोपी एक पक्ष से मोहकम सिंह, उसका बेटा हर्षित व सोमवीर को जेल भेजा है। वहीं रोहन पक्ष से रोहन के बेटे सहदेव को जेल भेजा है। साथ में रिवाल्वर को बरामद कर उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी गई है। 

यह भी पढ़ें… Aligarh: प्लाट के लिए दो पक्ष भिड़े, जमकर पथराव-हवाई फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक घायल, एक गंभीर

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार महिलाओं के झगड़े में पुरुषों ने कूदकर इसे तूल दिया है। जिससे इलाके की कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। उसी अनुसार रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर, 20 नवंबर सुबह इस मामले में रोहन पक्ष के लोग एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे। जहां पुलिस पर सुनवाई न करने व मुकदमा दर्ज न करने के संबंध में शिकायत दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *