
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फतेहपुर जिले के दो मोहल्ले में एनआईए की टीम ने बुधवार को दबिश दी। टीम प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़ाव रखने वाले एक व्यक्ति व उसके पुत्र समेत चार लोगों को पकड़ ले गई है। इसकी भनक लगते ही खुफिया तंत्र में खलबली मच गई । खुफिया तंत्र उठाए गए लोगो की जांच में जुटा है। लोकल, स्थानीय पुलिस धरपकड़ से अनभिज्ञ है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चांद खां निवासी एक व्यक्ति सरकारी कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात है। दो दशक के पहले प्रतिबंधित संगठन सिमी से उसके कनेक्शन पाए जाने पर गिरफ्तार हुआ था। खबर है कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद जेल से छूटकर आया था। इन दिनों वह बेटे के साथ सैयदबाड़ा में रहता है।
एनआईए ने उसके घर में बुधवार को दबिश दी। कर्मचारी और उसके पुत्र को पकड़ा। इसके बाद टीम सैय्यद बाड़ा मोहल्ला से दो युवकों को उठाया। चारों को लेकर टीम चली गई। कर्मचारी मूल रूप से सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई निवासी है। सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया खुफिया एजेंसियों से सूचना आई है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है।