Kanpur like accident in Fatehpur too,Sister jumped into canal, Divyang brother jumped to save her, both missin

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में भी रक्षाबंधन से पहले कानपुर जैसी ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। यहां पर नहर में कूदी बहन को बचाने में दिव्यांग भाई भी कूद गया। इसके बाद तेज बहाव में दोनों ही लापता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, दूबेपुर निवासी दीपक सिंह (22) पुत्र रंजीत सिंह का बहन रानी (20) से मंगलवार सुबह किसी बात पर घर में विवाद हो गया। विवाद से नाराज होकर रानी घर से तीन किलोमीटर देवमई निचली राम गंगानगर नहर पुल पर पहुंची।

इसके बाद पश्चिमी छोर से छलांग लगा दी। उसको बचाने के लिए पूर्वी छोर से भाई दीपक भी कूद गया। दोनों के पीछे दौड़ते हुए मां मीना देवी पहुंची। मां ने घटना पुलिस को सूचना दी। पुलिस और  दमकल मौके पर पहुंची। नहर के पानी को बंद कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *