Death of national bird in Fatehpur, Python swallowed peacock, people hit it with sticks then spewed out, crema

,मोर का हुआ अंतिम संस्कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र में अजगर के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना क्षेत्र के यासीनपुर के जंगल मे मंगलवार को बच्चों ने अजगर देखा, जो राष्ट्रीय पक्षी मोर को आधा निगल चुका था।

बच्चों ने शोर शराबा करने पर मौके पर भीड़ लग गई। लोगों के लाठी-ड़डे से अजगर को दबाने से अजगर ने मोर को उगल दिया, तब तक मोर की मौत हो चुकी थी। प्रधान जितेंद्र कुमार साहू की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी के साथ वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच।

इसके बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया। रेंजर ने बताया कि करीब दस फिट लंबे अजगर को सुरक्षित स्थान में भेज दिया गया। मृत मोर के शव को तिरंगा में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ गांव मे ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर वन दरोगा अभिनव सिंह, रामराज, सुभाष आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *