
फतेहपुर सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में बांदा हाईवे पर कार से भिड़ंत बचाने में सोमवार सुबह करीब 10 बजे रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं, कार कुछ दूर जाकर खाई में पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और रोडवेज बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसा गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह चौकी अंतर्गत महमदपुर गांव के पास हुआ है। शाह चौकी प्रभारी अविनाश मिश्रा ने बताया कि बस में करीब 33 लोग थे।
इसमें करीब 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। चार पहिया वाहन सवार लोग भी मौके से चले गए हैं। हादसा एक दूसरे वाहन को भिड़ंत से बचाने में प्रतीत हो रहा है। रोडवेज बांदा से फतेहपुर और कार बांदा की ओर जा रही थी। घायलों का इलाज चल रहा है।