फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा की सीढ़ी पर साइकिल चढ़ा कर दर्जन भर साइकिल राइडर्स के ग्रुप द्वारा फोटोग्राफी करना और रील बनाने के आरोप में पुरातत्व विभाग द्वारा ग्रुप के साथ आए गाइड के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही उसका लाइसेंस जप्त कर लिया गया है। वहीं मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड को भी हटा दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार प्रात लगभग 8:30 बजे दर्जन भर साइकिल राइडर्स का ग्रुप आया और साइकिलों को स्मारक के प्रतिबंधित क्षेत्र में बुलंद दरवाजा की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया और वहां से उन्होंने काफी देर तक फोटोग्राफी की और रील बनाई। इसकी वीडियो वायरल होते ही पुरातत्व विभाग हरकत में आ गया। संरक्षण सहायक दिलीप सिंह द्वारा ग्रुप के साथ आए एएसआई गाइड शरीफ के खिलाफ थाना पुलिस को कार्यवाही के लिए तहरीर सौंपी गई है। वहीं गाइड का लाइसेंस भी जप्त कर लिया गया है। साथ ही मौके पर तैनात एस आई एस के सुरक्षा गार्ड को भी हटा दिया गया है।