
Fatehpur Road Accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र के सनगांव-आदमपुर रोड में नसीरपुर बेलवारा के पास टैंचर मशीन (पाइप लाइन डालने वाली मशीन) टोचिंग कर लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर खंती में पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त राम कुमार (25) पुत्र साकेत निवासी राधा नगर व सूरज (27) पुत्र रामसनेही निवासी बक्सापुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर वहीं ट्रैक्टर चालक आशीष व साथ बैठे संजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों निवासी राधा नगर बताये जा रहे हैं।
घटना लगभग सुबह 10:00 बजे की है। ट्रैक्टर मालिक राजन गुप्ता ने बताया कि मजदूर रावतपुर गांव से राधा नगर जा रहे थे, तभी रास्ते में घटना घट गई। मौके पर राहत कार्य में ठेकेदार के सुपरवाइजर रामू भी लगे रहे। थानाध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया के मामले की जांच की जा रही है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है।