पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
मानवाधिकार आयोग एवं योगी सरकार के दिशा निर्देशों की सिरसाकलार पुलिस ने उड़ाई धज्जियां
फरियादी के ही हाथों में हथकड़ी डालकर निकाला जूलूस गिराई सामाजिक प्रतिष्ठा!
उरई (जालौन)-
योगी सरकार द्वारा पुलिस विभाग को फरियादियों के साथ मित्रवत रवैया अपनाने व उचित न्याय दिलाने के लिए आदेश दिए गए है व मानवाधिकार आयोग द्वारा समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को मानव अधिकार उल्लंघन न करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं! परंतु जिला जालौन के सिरसा कलर थाना पुलिस द्वारा योगी सरकार के दिशा निर्देशों एवं मानवाधिकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई
गई है! सिरसाकलार थाना पुलिस ने अवैध निर्माण की शिकायत करने आए जीतू शिवहरे सोनू शिवहरे को ही थाने में ले जाकर बहुत बुरी तरह मारा शरीर पर चोट के निशान अमानवीयता को बयां कर रहे हैं सिरसाकलार
पुलिस ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी इतना ही नहीं जिस रास्ते पर निर्माण की शिकायत लेकर फरियादी थाने में गये थे उसी रास्ते में दूसरे पक्ष का निर्माण पुलिस ने स्वयं खड़े होकर कर दिया यह निर्माण क्यों कराया गया यह विचारणीय प्रश्न है! दूसरे पक्ष से मिलकर सामाजिक प्रतिष्ठा गिराने के लिए हाथों में हथकड़ी डालकर फरियादियों का जुलूस निकाला गया जैसे कि वह कोई पेशेवर अपराधी हो! प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू शिवहरे ने ग्राम सिरसाकलार में एक प्लांट लिया था जिसमें प्लांट के पास रास्ता दिया गया था जो कि रजिस्ट्री में अंकित है! दूसरे पक्ष खिललू राठौर द्वारा रास्ते की जगह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया रास्ते में निर्माण होता देख जीतू शिवारे सोनू शिवहरे थाना में शिकायत लेकर पहुंचे कि खिललू राठौर द्वारा रास्ता में निर्माण किया जा रहा है थाना अध्यक्ष सिरसाकलार परमेंदर सिंह ने फरियादियों को ही थाने में बैठाकर थर्ड डिग्री दी और बुरी तरह मारपीट की! इधर जफरियादियों को थाने में बैठाये रखा और उधर खड़े होकर दूसरे पक्ष का निर्माण करवा दिया! दूसरे पक्ष ने रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया इसके बाद किसी भी कार्यवाही से बचने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान करके इतिश्री कर ली! फरियादियों की सामाजिक प्रतिष्ठा गिराने के लिए हाथों में हथकड़ी डालकर चौराहे पर उनका जुलूस निकाला गया सिरसा कलार पुलिस का यह कृत्य मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन एवं मानव अधिकार आयोग के दिशा निर्देशों की अवेहलना है ! योगी सरकार यह दिशा निर्देश देती है कि पुलिस को हर फरियादी को सुनना होगा उसकी समस्या को जानकर समुचित हल निकालना होगा पर यहां तो सिरसा कलार पुलिस ने योगी सरकार के आदेशों को ही ठेंगा दिखा दिया और निर्दोषों को बुरी तरह मारपीट कर प्रताड़ित किया और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ितों ने न्याय में मदद की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक ने मदद का आश्वासन दिया है पीड़ितों के शरीर पर चोट के निशान सिरसा कलार पुलिस का अमानवीय चेहरा बयां कर रहे हैं!