अब लोगों को हार्मोन्स, विटामिन और कैंसर जैसी गंभीर जांचों के लिए निजी लैब के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का संचालन शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को विधायक मनीष असीजा ने 67.63 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा मरीजों को एक स्थान पर सभी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस लैब में क्रायोस्टेट मशीन के जरिए फ्रोजन सेक्शन जांच होगी, जिससे कैंसर शरीर में कहां तक फैला है, इसका तुरंत पता चल सकेगा। इम्युनो फ्लोरोसेंस मशीन की सुविधा अब अस्पताल में ही मिलेगी। शरीर के सभी महत्वपूर्ण हार्मोन्स और विटामिन की प्रोफाइलिंग की जांच एक ही स्थान पर हो सकेगी। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. योगेश गोयल, सीएमएस डा. नवीन जैन, डा. अभिषेक, विभागाध्यक्ष नौशाद, डा. मनोज कुमार,पार्षद सुनील मिश्रा, गुड्डा पहलवान, चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहा।
जिला अस्पताल की अलग स्थापना के लिए करेंगे आंदोलन
कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सतीशचंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वशासी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने के बाद जिला अस्पताल गायब हो गया। इसके कारण शहर एवं ग्रामीण अंचल के लोग उपचार के लिए भटकते हैं। कांग्रेस जिला अस्पताल को अलग करने की मांग उठाएगा। क्योंकि मेडिकल कालेज में विभिन्न ऑपरेशन एवं जांच का शुल्क लिया जाता है जबकि जिला अस्पताल में यह सुविधा फ्री में मिलती थी। इस दौरान अमन द्विवेदी, अजय यादव, पार्षद नूरुल हुद लाला राइन गांधी, संजय यादव, शैलेंद्र शुक्ला सरपंच भी रहे। संवाद
