fraudster withdraws Rs 37 lakh from woman bank account in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock

विस्तार


बदायूं के उझानी निवासी महिला से 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। उसका कहना है कि उसने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी। उससे पहले शहर में इंदिरा चौक के नजदीक बैंक में अपना खाता खुलवाया था। उसका खाता जिस व्यक्ति ने खुलवाया था। उसने अपना मोबाइल नंबर लिखवा दिया था। जमीन बिक्री की रकम उसके खाते में आई। आरोप है कि खाता खुलवाने वाले ने 37 लाख रुपये निकाल लिए।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची उझानी कस्बे के मोहल्ला नझियाई निवासी सुदामा पत्नी देवकीनंदन ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी 37 लाख रुपये में जमीन बेची थी। उस दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चित्रांश नगर निवासी मनोज उनके घर पर आता जाता था। जमीन बेचने से पहले उसने ही हाथरस जिले के खरीदार से बात कराई थी। 

ये भी पढ़ें- बहेड़ी सबसे कमाऊ थाना: यहां तैनाती के लिए चढ़ता है नजराना, सांसद वरुण गांधी की चिट्ठी से उठे सवाल

 

आरोपी ने खाते में खिलवाया अपना फोन नंबर 

उसने कहा था कि जमीन बेचने से पहले शहर में इंदिरा चौक के नजदीक यूनियन बैंक में अपना खाता खुलवाना पड़ेगा। जमीन की रकम उसी खाते में आएगी। इससे वह उन्हें लेकर बैंक आया और उनका खाता खुलवा दिया लेकिन उनके खाते में अपना मोबाइल नंबर लिखवा दिया। इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। 22 अक्तूबर 2022 को उनकी जमीन का बैनामा हुआ। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *