
बकरा सुल्तान को देखते लोग
– फोटो : नितिन गुप्ता
विस्तार
अपने वजन और कीमत से सुल्तान (बकरा) अलीगढ़ के शाहजमाल में आकर्षण का केंद्र बना है। 170 किलो वजन का सुल्तान रोजाना दूध पीता है। मक्खन युक्त रोटियां खाता है। ईदुल अजहा के लिए सजे बकरा मंडी में फरहान के चार बकरे सुल्तान, किंग, पाशा और जहांगीर अपने कद-काठी से खरीदारों को रिझा रहे हैं।
बकरा विक्रेता फरहान ने बताया कि सुल्तान का वजन 170 किलो है और ऊंचाई 46 इंच है, जो सिंधी-गुजरी प्रजाति का है। किंग का वजन 165 किलो, पाशा का वजन 140 और जहांगीर का वजन 100 किलो है। उन्होंने कहा कि सुल्तान की कीमत दो लाख रुपये है, जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपये लग चुकी है। चारों बकरों की कीमत सात लाख रुपये मांग रहे हैं। इन बकरों के खाने-पीने के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। सुल्तान कोल्ड ड्रिंक पीता है। नरम बिस्तर पर आराम करता है। जब यह चारों बकरे शाहजमाल पहुंचे, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई बकरों के वजन और खूबसूरती पर फिदा हो गया।
बकरों की सजने लगी मंडी
ईदुल अजहा का त्योहार 29, 30 और एक जुलाई को होगा। इन तीन दिनों में बकरों की कुर्बानी दी जाएगी। इसके लिए बकरों की मंडी सजने लगी। जीवनगढ़ पुलिया, सर सैयद नगर, जमालपुर, शाहजमालपुर सहित अन्य इलाकों में बकरों की खरीद-फरोख्त हो रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार हर बकरा पांच हजार रुपये महंगा बिक रहा है। जो बकरा पिछली बार 10 हजार रुपये में बिका था। इस बार वही बकरा 15 हजार रुपये में व्यापारी बेच रहे हैं।
