Dead body was found in box girl had affair with two boys her crazy lover killed her

बक्से में मिली थी किशोरी की जली लाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भदोही जिले के लालानगर टोल प्लाजा के पास बीते दो सितंबर को बक्से से बरामद बक्से में बंद किशोरी की अधजली लाश मामले में बुधवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ। किशोरी की हत्या उसके ही सिरफिरे आशिक ने की थी। वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि कि किशोरी किसी और से प्यार करने लगी थी। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस के लिए इस हत्या का खुलासा

करना चुनौती थी। 10 दिन में कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और आखिरकार हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया।

भदोही एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बुधवार को बताया कि बीते दो सितंबर को लालानगर टोल प्लाजा के पास बक्से में किशोरी की अधजली लाश मिली थी। चेहरा जल जाने के कारण किशोरी की शिनाख्त नहीं हो सकी। मामले के खुलासे के लिए गोपीगंज व क्राइम ब्रांच टीम का गठन किया गया। टीम लगातार साक्ष्यों के संकलन में जुटी थी।

खंगाले गए 200 सीसीटीवी कैमरे

टीम ने हाईवे के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तफ्तीश में मिले साक्ष्यों के आधार पर वाराणसी के भिखारीपुर कंचनपुर निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव को कैंट स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने किशोरी की हत्या करने की बात कबूल की।  उपेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन है। वाराणसी के महामनापुरी कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहता है।

ये भी पढ़ें:  बेटी के साथ करता था दरिंदगी, पत्नी के भाई ने बहन और भांजे के सामने ही मार डाला, ऐसे खुला राज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *