
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में डॉ नरेश त्रेहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेदांता हॉस्पिटल की एक शाखा जल्द ही वाराणसी में खुलेगी। इसका एलान देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ व मेदांता के सीएमडी डॉ नरेश त्रेहान ने रविवार को किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हृदय रोग के इलाज व ओपन हार्ट सर्जरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वाराणसी शहर से बाहर रिंग रोड के आसपास अस्पताल बनाया जा सकता है। इसका सिटी सेंटर भी खुलेगा। इससे प्राथमिक उपचार तुरंत मिल सकेगा। डॉ नरेश त्रेहान ने शहरवासियों को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
कहा कि सबसे जरूरी सतर्कता बरतना है। 30 वर्ष की उम्र पूरी करने के साथ ही स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। 40 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद हेल्थ स्क्रीनिंग आवश्यक है। हृदय रोग साइलेंट किलर है। यह धीरे-धीरे बड़ा नुकसान पहुंचाता है। समय से जांच हुई तो दिक्कत पहले पता चल जाएगी। इलाज शुरू किया जा सकेगा। कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट जैसी घटनाओं को रोकने में सफलता मिल सकेगी। इस पर ज्यादा खर्च नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: 34 मिनट 12 सेकेंड में 10 KM की दूरी: वाराणसी की उड़न परी तामसी ने जीता स्वर्ण, 10 देशों के एथलीटों को पछाड़ा