बरेली के राजेंद्र नगर के डेन कैफे में छात्रा की बर्थडे पार्टी में तोड़फोड़ और मारपीट मामले का मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर पुराना शातिर और जिला बदर घोषित है। सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर धार्मिक कार्ड खेलकर खुद को पाकसाफ बताने की कोशिश की है। हालांकि कानून हाथ में लेने के मामले में गिरफ्तारी करने के लिए एसएसपी ने एसओजी भी लगा दी है।
छात्रा के दोस्तों से मारपीट के मामले में पुलिस छह आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर व दीपक पाठक की तलाश में प्रेमनगर थाना पुलिस के साथ ही सुभाषनगर पुलिस भी लगा दी गई है। चूंकि आरोपी ऋषभ ठाकुर सुभाषनगर का ही निवासी है तो पुलिस ने उसके करीबियों पर दबाव बनाया है। पुलिस की कार्रवाई से हड़बड़ाए ऋषभ ठाकुर ने भगवा गमछा गले में डालकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
उसने कहा है कि दूसरे समुदाय के लड़कों के साथ उस लड़की को देखकर उन लोगों ने विरोध किया था। उसने कुछ भी गलत नहीं किया गया है। बजरंग दल के सह विभाग संयोजक आर्यन चौधरी ने सोशल मीडिया पर सीओ प्रथम को घेरने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया पर घटना के पक्ष और विपक्ष में कई तरह के कमेंट आने लगे हैं। कुछ लोग कार्रवाई को जायज तो कुछ लोग गलत ठहरा रहे हैं।