Diesel theft worth lakhs caught in roadways

टंकी खुली होने से रिसाव के बाद पकड़ा गया मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से आपूर्ति शुरू होने के दो माह बाद ही रोडवेज में लाखों की डीजल चोरी पकड़ी गई है। टैंकर में बाईपास टैंक लगाकर डीजल चोरी की जा रही थी। रोडवेज के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची आईओसी की टीम ने मामले की पड़ताल के साथ ही बरेली डिपो के फोरमैन और डीजल पंप प्रभारी से पूछताछ भी की। देर रात तक मामले में जांच जारी थी।

रोडवेज के लिए डीजल की आपूर्ति आईओसी के आंवला डिपो से होती है। आंवला डिपो से बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का डीजल टैंकर यूपी 37 टी 0486 (क्षमता 20 हजार लीटर) सोमवार शाम बरेली डिपो के डीजल पंप के लिए रवाना हुआ था। मंगलवार सुबह डीजल पंप पर टैंकर को अनलोड किया जा रहा था। यहां डीजल पंप प्रभारी अजीम बख्शी और डिपो के फोरमैन राकेश भी मौजूद थे।

टैंकर करीब आधा खाली हुआ था। इसी दौरान टैंकर में लगे बाईपास टैंक से डीजल का रिसाव होने लगा। देखने पर पता लगा कि टैंकर से एक पाइप बाईपास टैंक में आया है। टैंक खुला होने के कारण उससे रिसाव शुरू हो गया था। रिसाव वाले स्थान पर ड्रम रखा गया तो उसमें 150 लीटर से ज्यादा डीजल एकत्र हो गया। इस दौरान मौका पाकर टैंकर चालक धनपाल वहां से चला गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *