Investigation committee formed in case of worker death after falling from under-construction flyover

कुतुबखाना पुल से गिरकर हुई थी मजदूर की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में बिना सुरक्षा उपकरणों के शटरिंग लगाते मजदूर धनंजय की निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल से गिरकर मौत हो गई। हादसा रविवार तड़के हुआ था। सोमवार को मजदूर ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि गिरने से उसका सिर और लिवर फट गया था। 

मजदूर धनंजय की मौत का जिम्मेदार कौन है? सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किए बगैर मजदूर कैसे काम कर रहे थे? निरीक्षणों में अब तक यह खामी क्यों नहीं पकड़ी जा सकी? यह तय करने के स्थान पर अफसरों का पूरा जोर मजदूर की मौत की वजह बनी लापरवाही पर पर्दा डालने में ज्यादा है।

 

ये भी पढ़ें– UP: धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी देने के आरोपी अनस को मिली जमानत; सोशल मीडिया पर लिखा था ये मैसेज

मजदूरों ने बताया कि जाल के लिए उन्होंने कई बार प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा भी, लेकिन यह कहकर हड़का दिया गया कि डर लगता है तो कल से मत आओ। मजबूर होकर मजदूरों ने कहना ही बंद कर दिया। सेफ्टी बेल्ट न सही, अगर जाल भी बंधा होता तो धनंजय की जान बच सकती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *