बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कामकाज के दौरान बीएलओ सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार (47 वर्ष) को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी मौत हो गई। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाइपास के निकट स्थित श्री कृष्णा होम कॉलोनी निवासी सर्वेश शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के कसरत गांव के मूल निवासी थे। दो महीने पहले बीमारी से उनकी मौत हो गई थी। शिक्षक की मौत से उनके दो बच्चे बेसहारा हो गए। प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। 




Trending Videos

BLO dies in Bareilly Two months ago his wife died of cancer leaving behind two children

शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार (फाइल)
– फोटो : संवाद


भोजीपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि सुबह 11:30 बजे सर्वेश परधौली गांव स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय में ही पुनरीक्षण संबंधी काम कर रहे थे। इस दौरान वह अचानक कुर्सी से गिर गए। उनकी नाक से खून बहने लगा और बेहोश हो गए। विद्यालय के शिक्षकों ने आसपास के डॉक्टरों को दिखाया। हालत में सुधार नहीं हुआ तो सर्वेश को मिनी बाइपास स्थित प्रताप अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह भी हॉस्पिटल पहुंच गए। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।


BLO dies in Bareilly Two months ago his wife died of cancer leaving behind two children

डीएम अविनाश सिंह
– फोटो : अमर उजाला


जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि बीएलओ सर्वेश की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके आश्रितों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक लाभ दिया जाएगा। उनके बच्चों के लिए जितना भी हो सकेगा, जिला प्रशासन अपने स्तर से भी मदद करेगा। सर्वेश का निर्वाचन कार्य जिले और प्रदेश स्तर पर अच्छा था। चार दिन पहले उनके काम की प्रशंसा भी हुई थी।


BLO dies in Bareilly Two months ago his wife died of cancer leaving behind two children

मृतक के बड़े भाई योगेश कुमार गंगवार (बायें), सर्वेश कुमार गंगवार का फाइल फोटो (दायें)
– फोटो : अमर उजाला


दो माह पहले हुई थी पत्नी की मौत, दो बच्चे बेसहारा

मृतक के बड़े भाई योगेश गंगवार ने बताया कि वर्ष 2015 में शिक्षक के पद पर सर्वेश की नियुक्ति हुई थी। सितंबर में सर्वेश की पत्नी प्रभा गंगवार की मौत कैंसर की वजह से हुई थी। सर्वेश के पांच साल के दो जुड़वा बच्चे अहाना और अयांश हैं। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे योगेश के करीबी दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर खासे चिंतित दिखे। लोगों का कहना था कि दो मासूम बच्चों के सिर से पहले मां और फिर पिता का साया उठ गया। ऊपर वाले ने ऐसा अनर्थ क्यों किया?


BLO dies in Bareilly Two months ago his wife died of cancer leaving behind two children

शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला


परिवार को दिया जाए एक करोड़ रुपये का मुआवजा

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि अफसर शिक्षकों से बदसलूकी करते हैं। शिक्षक रोजाना रात 12 बजे तक काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रशासनिक अफसरों से अपमानित होना पड़ रहा है। एसआईआर के लिए एक माह की अवधि बहुत कम है। हमारी मांग है कि शिक्षक सर्वेश के परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे। भोजीपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी और कई शिक्षक पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। सभी का कहना था कि सर्वेश काफी मिलनसार थे। पत्नी की मौत के बाद वह दुखी रहते थे। मगर, अपनी ड्यूटी के साथ ही वह अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *