
{“_id”:”6909a87097f97c06d5058112″,”slug”:”video-video-brabtha-fasal-lkara-daema-ka-tharabra-pahaca-kasana-30-hajara-rapaya-chhaha-bgha-ka-aaya-tha-kharaca-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: बर्बाद फसल लेकर डीएम के दरबार पहुंचे किसान, 30 हजार रुपये छह बीघे का आया था खर्च”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। अडार पाकड़ गांव के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। गांव के महेश पांडेय ने बताया कि फसल बर्बाद हो गई है। 30 हजार रुपये छह बीघे में फसल बोने और तैयार करने में लगा था। कटी फसल जलभराव से अंकुरित हो गई है। जिलाधिकारी ने तहसीलों से किसानों के नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।