Balrampur: A young man attempted self-immolation by going live on social media

बलरामपुर थाने के सामने हुई घटना।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर लाइव आकर बलरामपुर जिले के निर्माणाधीन गैंड़ास बुजुर्ग थाने के सामने युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को पुलिस द्वारा सीएचसी उतरौला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

गैंड़ास बुजुर्ग के पुरवे धोबहा निवासी 35 वर्षीय रामबुझारत पुत्र किन्नू का थाने के बगल जमीनी विवाद था। लाइव होने के बाद उसने स्थानीय थाने व प्रशासन पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया। आरोप लगाने के साथ उसी समय उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। उससे जलता हुआ देख लोगों ने आनन-फानन उसे बचाने की कोशिश की। 

थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग पवन कुमार कनौजिया ने बताया कि अभी इस थाने में उनकी जल्द ही तैनाती हुई है। उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक कुछ दिन पहले थाने पर आया था , लेकिन राजस्व का मामला होने के कारण उसको सम्बन्धित अधिकारियों के पास भेजा गया था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि युवक लगभग 45 प्रतिशत झुलसा है। गंभीर स्थिति देखते हुए चिला चिकित्सालय भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *