बलिया जिले में शराब तस्करी मामले में वीडियो व गोपाल नगर चौकी प्रभारी व शराब तस्करों के बीच चैटिंग वायरल होने के मामले पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी ओमवीर सिंह ने जांच के बाद गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी की संलिप्तता की जांच एएसपी कर रहे है। 

क्या है पूरा मामला

शराब तस्करी व चैटिंग की खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से 19 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया है। खबर को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है। बिहार से सटे बैरिया, दोकटी, दुबहड़ व नरहीं क्षेत्र में तस्करी जोरो पर होती है। पुलिस आए दिन धर पकड़ करती है। 

इसे भी पढ़ें; UP News: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में 11 महीने में आया फैसला, दोषी को फांसी; 60 हजार लगा जुर्माना


नदी के रास्ते की जाती है शराब तस्करी

बिहार से सटे रेवती थाने के गोपाल नगर चौकी के पास सरयू नदी के रास्ते शराब तस्करी की जाती है। शराब तस्कर व चौकी प्रभारी का व्हाट्सएप चैट व वीडियो वायरल होने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर गोपाल नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभेन्द्र सिंह सहित गोपाल नगर चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अग्रिम विभागीय जांच तथा थानाध्यक्ष रेवती के भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर द्वारा की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें