Agra Dayalbagh Violence Many videos of confrontation between satsangis and police in Dayalbagh

Satsangis Attack on Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के दयालबाग में कब्जा हटाने के दौरान पुलिस और सत्संगियों के बीच टकराव हुआ था। लाठियां चली थीं। पथराव भी किया गया था। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब कई और वीडियो वायरल हैं। इन पर पुलिस की नजर है। वीडियो की आड़ में कोई विवाद तो नहीं खड़ा करना चाहता है., इसे बारीकी से जांचा जा रहा है।

23 सितंबर की शाम को दयालबाग में पुलिस टीम पहुंची थी। टेनरी वाला गेट हटाने को लेकर सत्संगी और पुलिस आमने-सामने आ गई थी। काफी देर तक टकराव हुआ था। मामले में पांच दिन बाद भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जबकि घटना में कई पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग घायल हुए थे। 

सभी का मेडिकल भी कराया गया। मगर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अफसरों के आदेश का इंतजार थाना पुलिस कर रही है। टकराव के दौरान मोबाइल से लोगों ने वीडियो बनाए। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा भी कई वीडियो सामने आए हैं। इन पर पुलिस की नजर है। यह देखा जा रहा है कि वीडियो घटना के समय के हैं? या फिर पहले के वीडियो को वायरल किया जा रहा है। 

इन वीडियो के माध्यम से कोई गलत तरीके से विवाद तो नहीं खड़ा करना चाहता। इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। गलत तरीके से वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *